Content on this page requires a newer version of Adobe Flash Player.

Get Adobe Flash player

शीघ्र लिंक

परिवहन सुविधा

महाविघालय द्वारा समय सुरक्षा और सुविधा की द्रष्टि से नो प्रोफिट नो लॉस के आधार पर बस सुविधा छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई है। परिवहन सुविधा के नियम एवं शुल्क के सम्बन्ध में महाविघालय को परिवर्तन का अधिकार होता है। किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में महाविघालय प्रशासन से सम्पर्क किया जा सकता है।

परिवहन सुविधा के नियम:
1. महाविघालय द्वारा प्रदान सुविधा एक बार मांग कर लिये जाने पर वर्ष पर्यन्त उसका उपयोग करना होगा ।
2. परिवहन व्यय अभिभावको की सुविधा के लिए बारह मासिक देय के रूप मे महाविघालय में जमा करना अनिवार्य है और महाविघालय शुल्क के साथ ही प्रतिमाह देय है।
3. कोई भी छात्रा एक बार महाविघालय में वैठने के उपरान्त निर्धारित स्थल एवं महाविघालय परिसर के अतिरिक्त कहीं भी बीच में नहीं उतर सकती।
4. किसी बाहरी व्यक्ति को महाविघालय बस में किसी भी छात्रा द्वारा प्रवेश नहीं कराया जायेगा।
5. महाविघालय की बस या उसमें लगें उपकरणों को छात्रा द्वारा क्षति नहीं पहुँचाई जायेगी।
6. महाविघालय में उपलब्ध अन्य सुविघायें महाविघालय के पास फोटो कॉपीयर, फैक्स, इन्टरनेट, इलेक्ट्रानिक कैटलॉग और ऑन लाइन सर्चिंग सिस्टम उपलब्ध है।