Content on this page requires a newer version of Adobe Flash Player.

Get Adobe Flash player

शीघ्र लिंक

आचरण नियमावली

शैक्षिक परिवेश: महाविघालय की प्रत्येक छात्रा को अनुशासन समिति के निर्देशों का पालन करना होगा और छात्राओं को महाविघालय में मोबाईल प्रयोग करना सख्त मना है। महाविघालय में छात्राओं मे निर्धारित परिधान में ही प्रवेश मिलेगा। महाविघालय परिसर में बिना पहचान पत्र प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

उपस्थिति नियम: माननीय उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने यह आदेशित किया है कि वर्ष में बिना 210 दिन के शिक्षण कार्य और उसमें छात्रा के 75 % से कम उपस्थिति की दशा में डिग्री नहीं दी जायेगी। एसी स्थिति में छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे अपनी 75 % उपस्थिति प्रत्येक दशा में बनाये रखे।

अनुशासन: अनुशासन का तात्पर्य छात्रा के अच्छे व्यवहार एवं अनुशासित क्रियाकलापों से है। इस सम्बन्ध में महाविघालय परिसर में निम्नांकित का पालन करना होगा -

1. प्रत्येक छात्राध्यापिकाओं को अनुशासित तरीके से महाविघालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों से व्यवहार करना होगा।
2. प्रत्येक छात्रा को परिचय पत्र के साथ ही महाविघालय परिसर में प्रवेश करना चाहिये और अधिकृत कर्मियों के मांग किये जाने पर परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा।
3. कम्प्यूटर लैब पुस्तकालय एवं शिक्षण कक्ष में कोई खाद्य सामाग्री का प्रयोग किया जाना वर्जित है।
4. महाविघालय परिसर में किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुँचाई जायेगी।
5. परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार की अनुशासन हीनता दण्डनीय है।
6. छात्राध्यापिकाओं को आवंटित कार्य न करना आलस्यपूर्ण व्यवहार करना, उपस्थिति के प्रति लापरवाह रहना दण्डनीय है।